धमतरी पुलिस की रिमांड में युवक की मौत , परिजनों ने लगाया पिटाई से जान जाने का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी खुलासा

धमतरी (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस की रिमांड में आए युवक दुर्गेश कठोलिया की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। दुर्गेश को करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
7 करोड़ की ठगी का था आरोपी
जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव जिले के भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोलिया के खिलाफ अर्जुनी थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज थी। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि दुर्गेश ने किसानों से ऊंचे दामों पर धान खरीदने का झांसा देकर पैसे ले लिए थे, लेकिन भुगतान नहीं किया। जब किसानों ने अपना पैसा मांगा तो आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित किसानों ने अर्जुनी थाने में उसके खिलाफ 7 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी तबीयत
धमतरी एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि आरोपी को 4 बजे गिरफ्तार किया गया था और मेडिकल परीक्षण के बाद जज के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 4 अप्रैल तक की पुलिस रिमांड मिली। हालांकि, रात करीब 9 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का पुलिस पर आरोप
घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। उनका कहना है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे दुर्गेश की मौत हो गई। वहीं, एसपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के बाद की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
आदर्श कृषि बीज समिति के नाम से करता था ठगी
बताया जा रहा है कि ठगी का आरोपी दुर्गेश ‘आदर्श कृषि बीज’ नाम से एक समिति संचालित करता था, जो किसानों से धान खरीदता था। लेकिन, वह किसानों से फसल खरीदने के बाद बिना पैसे दिए फरार हो जाता था। इस मामले में उस पर 7 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।