भीषण रेल हादसा: दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर, दो लोको पायलट की मौत, CISF के चार जवान घायल

साहिबगंज (शिखर दर्शन) // झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में मंगलवार तड़के एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंजनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सुरक्षा में तैनात CISF के चार जवान घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे कई बोगियां पटरी से उतर गईं।
मृत लोको पायलटों की पहचान, घायलों का इलाज जारी
हादसे में मारे गए लोको पायलटों में अंबुज महतो, जो बोकारो के रहने वाले थे, और बीएस मॉल, जो बंगाल से थे, शामिल हैं। घायलों को तत्काल बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और रेलवे प्रशासन इस भीषण टक्कर के कारणों की जांच में जुटा है।
कैसे हुआ हादसा ?
फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंजनों के टुकड़े-टुकड़े हो गए और आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
रेलवे ट्रैक सुधारने में लगेंगे 3 दिन
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जिससे मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक को फिर से चालू करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
गलत सिग्नल बना हादसे की वजह ?
इस हादसे में रेलवे प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। घायल असिस्टेंट लोको पायलट जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से मेन लाइन चालू होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन जब वे पहुंचे तो मेन लाइन बंद थी और लूप लाइन पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि दोनों गाड़ियां एक ही ट्रैक पर कैसे आ गईं? रेलवे विभाग इस हादसे की गहन जांच कर रहा है।
मौके पर मची अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की। बचाव दल ने एक शव को अस्पताल पहुंचाया, जबकि दूसरा शव अभी तक मलबे में फंसा हुआ था। रेलवे प्रशासन का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी ।