रायपुर संभाग

रेलवे क्षेत्र में अवैध चर्च निर्माण पर हड़कंप, आरपीएफ ने रोका निर्माण , प्रदर्शन

रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर रेलवे क्षेत्र में बिना अनुमति के चर्च निर्माण को लेकर शिकायतें होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अधिकारी जांच के लिए पहुंचे, तो पता चला कि पूरा भवन पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। इस पर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रोका गया और कुछ हिस्से में तोड़फोड़ की गई, जिससे स्थानीय लोग भड़क उठे। नाराज लोगों ने आरपीएफ दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया और घेराव कर नारेबाजी की। हालांकि, अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांत होकर लौट गए।

रेलवे अधिकारियों पर संरक्षण का आरोप

शिकायतकर्ताओं ने रेलवे अधिकारियों पर अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप लगाया और सवाल उठाया कि रेलवे की जमीन पर इतना बड़ा निर्माण कार्य बिना जानकारी के कैसे पूरा हो गया। इसके बाद रेलवे अधिकारी सक्रिय हुए और दस्तावेजों की मांग की। निर्माणकर्ताओं को बताया गया कि यह जमीन रेलवे की है और बिना अनुमति के किसी भी तरह का निर्माण अवैध है।

सीनियर डीसीएम ने तोड़फोड़ से किया इनकार

रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) अवधेश कुमार त्रिवेदी ने मीडिया से कहा कि डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में हो रहे चर्च निर्माण को रोका गया है, लेकिन किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण अवैध होने की जानकारी दी गई और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। बावजूद इसके कुछ लोग गलत जानकारी फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी भेजा गया

इस मामले में खमतराई थाने को भी सूचना दी गई और सुरक्षा की मांग की गई। राष्ट्रपति प्रवास की तैयारियों के कारण थाने से एक पेट्रोलिंग वाहन और दो पुलिसकर्मियों को भेजा गया, जो एक घंटे बाद लौट आए। पूरे दिन इस मामले को लेकर रेलवे क्षेत्र में हलचल बनी रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button