भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, गूंजे जयकारे – भक्तों ने किए दर्शन

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) // जय जय श्री महाकाल के गगनभेदी जयकारों के बीच रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट खुलते ही भगवान श्री महाकाल का पवित्र गनग जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से महाभिषेक किया गया।
इसके बाद भगवान श्री महाकाल का भांग, चंदन और दिव्य आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया। भस्म अर्पित कर शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों की मालाएं अर्पित की गईं। बाबा को विभिन्न प्रकार के फलों के साथ अवन्तिका नागरी की प्रसिद्ध मिठाइयों का भोग लगा कर विशेष रूप से ड्रायफ्रूट से आकर्षक श्रृंगार किया गया।
ब्रह्म मुहूर्त मे हुई भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भक्तों ने नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामनाएं बोल कर भोलेनाथ तक पहुंचाने की विनती की । इस दौरान पूरा मंदिर हर हर महादेव, जय जय श्री महाकाल और ओम् नमः शिवाय के जयकारों से गूंजायमान हो उठा।