राष्ट्रीय
चक्रवात तूफान “मिचोंग” से चेन्नई में भारी तबाही बारिश से सड़कों में भरा पानी,जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त पशुओं की व्यथा भी दयनीय !
चेन्नई // बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान “मिचोंग” उठा है ।जिसके कारण दक्षिण भारत के राज्यों में खासकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इसका बेहद असर दिख रहा है। तमिलनाडु की बात करें तो यहां भारी बारिश हो रही है । सबसे ज्यादा असर इसका चेन्नई की सड़कों में दिख रहा है, चेन्नई में मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, और रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है । एक तरफ लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो दूसरी तरफ पशु पक्षियों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय हो गई है ।