सरगुजा संभाग

स्कूल स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण

जशपुरनगर/( शिखर दर्शन)/सहेली के साथ स्कूल जा रही छात्रा को कार सवार अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर फरार हो गए ।घटना को अंजाम देने के बाद छात्रा को बरामद करने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही नाकेबंदी से घबराकर अपहरणकर्ता पीड़ित छात्रा को जंगल में छोड़कर फरार हो गए । पुलिस ने छात्रा को जंगल से बरामद करने के साथ ही आरोपी गण को गिरफ्तार कर लिया है मामला जिले के छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतराज्जेय सीमा पर स्थित लोदाम चौकी क्षेत्र की है । जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहवासी छात्र बुधवार की सुबह लगभग 09:45 बजे अपनी एक सहेली के साथ घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी । पीड़िता की सहेली ने पुलिस को बताया कि स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी से पहले उनके पास एक सिलेटी रंग की बड़ी कार आकर रुकी इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते एक आरोपी कार से उतरा और और छात्रा को जबरन खींचकर कार में बैठने लगा पीड़ित छात्रा ने आरोपी का विरोध किया । लेकिन आरोपी ने जबरदस्ती उसे खींचते हुए कार में बैठा लिया और मौके से भाग निकले, घटना के बाद पीड़िता की सहेली ने घटना की जानकारी स्कूल में शिक्षकों को दी , तब तुरंत ही शिक्षको ने पुलिस को सूचना दिया।और एक्शन में आई । पुलिस द्वारा की जा रही नाकेबंदी से घबराकर अपहरणकर्ता ने छात्रा को जंगल में ही छोड़कर घटनास्थल से कुछ दूर आगे की ओर जाकर जंगल में छप गए थे एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि घटना के 3 घंटे बाद ही छात्र को जंगल से सुरक्षित बरामद कर अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस की त्वरित कार्यवाही से एक अबोध बालिका के साथ अनर्थ होने से बचाया जा सका है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!