भोपाल से उज्जैन तक होली मनाएंगे सीएम डॉ. मोहन, महाकाल की नगरी में करेंगे रात्रि विश्राम; जुमे और होली को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में आज होली (Holi 2025) का उल्लास चरम पर है। प्रदेशभर में रंगों की बौछार के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी होली के रंग में सराबोर रहेंगे। वे भोपाल से उज्जैन तक होली मनाएंगे और महाकाल की नगरी में रात्रि विश्राम करेंगे।
भोपाल से उज्जैन तक होली उत्सव में शामिल होंगे सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव की होली का आगाज सुबह 9:30 बजे भोपाल स्थित सीएम हाउस से होगा, जहां 11:00 बजे तक होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री 11:15 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन पहुंचकर वे दो बड़े होली मिलन समारोह में भाग लेंगे और महाकाल की नगरी में रात्रि विश्राम करेंगे।
होली और जुमे पर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर
होली और जुमे को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत भोपाल में करीब 3,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि 24 एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवाओं के लिए सड़कों पर रहेंगी।
संवेदनशील कॉलोनियों पर ड्रोन से होगी निगरानी
शहर में सुरक्षा कड़ी करने के लिए 56 ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं और 45 संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
होली के मद्देनजर भोपाल से इंदौर, देवास, सागर और उज्जैन जाने वाली चार्टर्ड बसें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी। इसके अलावा, लो फ्लोर बस सेवाएं भी दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
प्रदेश में होली को शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।