होली की सुबह कांपी धरती: लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल में भूकंप के झटके

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // होली के दिन देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप से धरती हिल गई। लद्दाख के कारगिल में देर रात 2:50 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जबकि अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में सुबह 6:00 बजे 4.0 तीव्रता का झटका महसूस हुआ। हालांकि, अभी तक किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है।
भूकंप के झटकों से घबराए लोग
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, लद्दाख-जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटके जम्मू और श्रीनगर तक महसूस किए गए, जिससे कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने देर रात महसूस किए गए झटकों को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।
अरुणाचल प्रदेश में भी महसूस हुए झटके
लद्दाख में भूकंप के करीब तीन घंटे बाद ही पूर्वोत्तर भारत भी कांप उठा। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में सुबह 6:00 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इससे पहले, 13 मार्च को दोपहर 2:00 बजे तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं लद्दाख और अरुणाचल
विशेषज्ञों के मुताबिक, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जो भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है। हिमालयी क्षेत्र टेक्टोनिक रूप से सक्रिय है, इसलिए यहां भूकंप आते रहते हैं। भारत को भूकंपीय खतरे के आधार पर चार जोनों में बांटा गया है— जोन-V, IV, III और II, जिनमें जोन-V सबसे अधिक संवेदनशील है।

फिलहाल, भूकंप के इन झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है।