राष्ट्रीय

“ये सफलता भावुक कर देने वाली है”, उत्तरकाशी में 41 श्रमिको के बचाव अभियान पर बोले PM नरेंद्र मोदी

उत्तरकाशी की सिलक्यारा के सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिको को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है , सी एम पुष्कर सिंह धामी ने इन मजदूरों का सुरंग से बाहर आते ही माला पहनाकर स्वागत किया । इसके बाद मेडिकल चैकप के लिए इन मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया । प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी को बधाई दी । pm मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा “उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाईयों के रेसक्यू आपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है , टनल में जो साथी फंसे हुए थे उनसे मैं कहना चाहता हुं आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है” , प्रधान मंत्री ने आगे कहा की ” यह अत्यंत संतोष की बात है की लंबे इंतजार के बाद हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे,इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाय वो कम है , मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्ज्बे को भी सलाम करता हुं ,उनकी बहादुरी और संकल्प शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है , इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीमवर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है ” , उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत वीवीआईपी और श्रमिको, अमीर और गरीब संकट में कोई भी हो सरकार साथ है , चाहे देश हो चाहे विदेश , टनल ने फंसे मजदूरों को सकुशल निकालने पर प्रधान मंत्री जी और राज्य के मुख्यमंत्री धामी जी के साथ श्रमिको और परिजनों को बधाई देता हूं ” । इधर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा ” देश के लिए यह बड़ी खुश खबरी है की उत्तरकाशी में एक सुरंग में फंसे हमारे 41श्रमिक भाईयों को सुरक्षित और सकुशल बचा लिया गया है, उन्होंने कहा की पूरा देश उनके इस साहस और धैर्य को सलाम करता है, और उन सभी लोगों और एजेंसियो को मेरा हार्दिक आभार जिन्होंने हमारे साथी नागरिकों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास किए है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!