बजट से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलाई बीजेपी विधायक दल की बैठक, रणनीति होगी तय

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है, और दूसरे दिन सदन में सियासी हलचल तेज रहने की संभावना है। विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर आज चर्चा होगी। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
बजट से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बैठक शाम 7 बजे बुलाई है, जिसमें बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि कल राज्य सरकार विधानसभा में अपना वार्षिक बजट पेश करेगी। इससे पहले आज विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट को पटल पर रखा जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर तीखे सवाल दाग सकता है, जिससे सदन में हंगामे के आसार हैं।