स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव
बिलासपुर/ (शिखर दर्शन)//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में नए सत्र से शासन ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालक के निर्देश दिए हैं । और 25 नवंबर से विधिवत शाला प्रवेश उत्सव मनाकर शाला का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर स्कूल को विभिन्न प्रकार के फूलों सजाकर एवम बच्चों को तिलक लगाकर टाफी से मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया। यहां पहली से आठवीं तक की कक्षा का संचालन इस सत्र में करने शासन से आदेश प्राप्त हुआ है । इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉक्टर मुकेश पांडे समग्र शिक्षा उपस्थित रहे उनके साथ संकुल समन्वयक सुनील पांडे, प्रभारी प्राचार्य रविकांत दुबे ने बच्चों को आशीर्वचन दिया । मंच संचालन व्याख्याता जय कौशिक ने किया इस दौरान निखिल कौशिक सुमन शुक्ला, प्रधान पाठक मरावी इंदु शर्मा ,सविता त्रिवेदी ,रजनीगंधा बेहार ,सुमन राय, बबीता सिंह, रीता सिंह ,रामकुमार सोनी ,अरुण नर्मदा ,सावित्री उपाध्याय ,विनोद अहिरवार, दुर्गेश नंदिनी सिंह ,सरिता सैंडियाल, रंजना जायसवाल , रंजीत बनर्जी आदि उपस्थित थे ।