उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत खराब , सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद Delhi AIIMS में भर्ती

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार देर रात करीब 2 बजे एम्स के कार्डियक विभाग में ले जाया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
विशेष डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा इलाज
एम्स अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
2021 में भी अस्पताल में भर्ती हुए थे
यह पहली बार नहीं है जब उपराष्ट्रपति धनखड़ को स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साल 2021 में 25 अक्टूबर को भी वह मलेरिया से संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते उन्हें एम्स के पुराने प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था। उस दौरान वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर कार्यरत थे और उनका इलाज डॉ. नीरज निश्चल की निगरानी में चला था।
देशभर में दुआओं का दौर जारी
जगदीप धनखड़ के अचानक अस्वस्थ होने की खबर सामने आने के बाद देशभर से नेताओं, समर्थकों और आम जनता की ओर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और जल्द ही उनके स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।



