अबू आजमी के बयान पर सियासी भूचाल, CM योगी बोले – उसे यूपी भेजो, इलाज हम कर देंगे !

अबू आजमी के बयान पर गरमाई सियासत, CM योगी ने सपा पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। महाराष्ट्र में इस मुद्दे पर विरोध के स्वर पहले ही उठ रहे थे, लेकिन अब यह विवाद उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और सपा पर करारा हमला बोला है।
CM योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया? उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, “आजमी को एक बार यूपी भेज दो, उसका उपचार हम कर देंगे।”
योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि शाहजहां ने अपनी जीवनी में लिखा है, “खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो।” उन्होंने आगे कहा कि आगरा के किले में औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को कैद में डाल दिया था। ऐसे व्यक्ति को आदर्श मानना सपा की मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं को लोहिया के विचारों की याद दिलाते हुए कहा कि “भारत की विरासत पर यदि गौरव महसूस नहीं कर सकते, तो कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात ही मान लेते। उन्होंने कहा था कि भारत की एकता के तीन आधार हैं – भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण।”
मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया के विचारों से बहुत दूर जा चुकी है और भारत की महान विरासत को कोसना ही उसका उद्देश्य बन गया है।



