उत्तरप्रदेश

महाशिवरात्रि महाकुंभ 2025: अंतिम अमृत स्नान के साथ महाकुंभ का समापन, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा संगम

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // आज देशभर में महाशिवरात्रि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। इसी के साथ महाकुंभ 2025 का भी आज समापन हो रहा है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संगम तट पर अंतिम अमृत स्नान जारी है। आस्था के इस विराट संगम में देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालु श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। संगम तट पर हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा है।

श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, संगम पर जारी है पवित्र स्नान

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के 45वें और अंतिम दिन संगम क्षेत्र में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा है। सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। हर तरफ श्रद्धालु आस्था में लीन होकर पवित्र स्नान कर रहे हैं। माना जाता है कि महाकुंभ के इस अंतिम अमृत स्नान से समस्त पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शहर बना नो-व्हीकल जोन

महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को पहले ही नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया था। मंगलवार शाम 4 बजे से मेले में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। प्रशासन ने संगम से 10 किमी पहले ही वाहनों को रोकने का प्रबंध किया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अब तक 64 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं संगम स्नान

महाकुंभ 2025 अब तक ऐतिहासिक साबित हुआ है। प्रशासन के अनुसार, अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस महापर्व में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी हिस्सा लिया और संगम स्नान किया।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्री आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

इसके अलावा, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, मणिपुर, गुजरात, असम, और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी संगम स्नान कर चुके हैं।

बॉलीवुड, खेल और उद्योग जगत की हस्तियों ने भी लिया भाग

महाकुंभ में बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों ने भी श्रद्धा के साथ स्नान किया। इनमें हेमा मालिनी, अनुपम खेर, कैलाश खेर, भाग्यश्री, मिलिंद सोमण, निधि श्री, साइना नेहवाल, सुरेश रैना, रेसलर द ग्रेट खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, अभिनेत्री ईशा गुप्ता, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं।

श्रद्धा और भक्ति के साथ महाकुंभ का समापन

आज महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ 2025 का भी समापन हो रहा है। आखिरी अमृत स्नान के साथ श्रद्धालु महादेव की आराधना में लीन हैं। संगम क्षेत्र में चारों ओर गूंजते हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के उद्घोष ने इस पावन अवसर को और भी दिव्य बना दिया है। इस ऐतिहासिक महाकुंभ की यादें श्रद्धालुओं के मन में सदा जीवंत रहेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!