त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान शुरू, 53 विकासखण्डों में 60,203 पंच और 14,646 सरपंच प्रत्याशी मैदान में

रायपुर (शिखर दर्शन) //
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है। यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें पहले चरण में 53 विकासखण्डों में मतदान प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। चुनाव में कुल 60,203 पंच और 14,646 सरपंच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा, जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 और जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4,587 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चुनाव के लिए बैलट पेपर के विभिन्न रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रंग के बैलट पेपर होंगे। पहले चरण के मतदान में 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद पंचायत सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
मतदान के लिए कुल 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में 17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखण्डों में मतदान होगा। इन विकासखण्डों में विभिन्न जिलों के विकासखण्ड शामिल हैं, जैसे-
- जिला बिलासपुर: मस्तुरी
- जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: गौरेला
- जिला मुंगेली: मुंगेली
- जिला जांजगीर-चांपा: बम्हनीडीह, अकलतरा
- जिला रायगढ़: रायगढ़, पुसौर
- जिला सूरजपुर: सूरजपुर, भैयाथान
- जिला बलरामपुर: कुसमी, राजपुर, शकंरगढ़
- जिला सरगुजा: अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर
- जिला रायपुर: आरंग, अभनपुर
- जिला बेमेतरा: बेमेतरा, नवागढ़
- जिला दुर्ग: दुर्ग
- जिला राजनांदगांव: राजनांदगांव
- जिला बस्तर: जगदलपुर, दरभा
- दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा, गीदम
- जिला सुकमा: सुकमा
- जिला बीजापुर: बीजापुर
चुनाव के इस पहले चरण में मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, और राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।