महाकुंभ जाने के दौरान हादसे में गई 10 श्रद्धालुओं की जान, शव कोरबा लाए जा रहे, शोक में डूबी नवनिर्वाचित पार्षद ने नहीं मनाया जश्न

कोरबा (शिखर दर्शन) // प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के शवों का पंचनामा कर उन्हें दर्री बरॉज क्षेत्र के कलमीडुग्गू लाया जा रहा है, जहां देर रात शव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
महाकुंभ के लिए निकले थे, सफर बना मौत का सफर
शुक्रवार को दर्री बरॉज से सटे कलमीडुग्गू वार्ड के दो परिवारों से पिता-पुत्र, एक परिवार से साला-जीजा और उनके तीन परिचित बोलेरो वाहन से प्रयागराज रवाना हुए थे। ड्राइवर समेत कुल 10 लोग इस वाहन में सवार थे। रात में अनुपपुर में विश्राम करने के बाद वाहन पुनः प्रयागराज के लिए रवाना हुआ, लेकिन देर रात वहां भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ड्राइवर सहित सभी 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सुबह घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।
जीत के बाद भी नहीं मनाया जश्न, शोक में डूबी पार्षद
हादसे में जान गंवाने वाले 8 लोग भारतीय जनता पार्टी की नव-निर्वाचित पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे, जिन्होंने निकाय चुनाव में उनकी जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी। शनिवार को मतगणना में उनकी विजय घोषित हुई, लेकिन जब वे घर लौटीं तो समर्थकों के निधन की खबर ने उन्हें गहरे शोक में डाल दिया। प्रदेशभर में जहां भाजपा की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं राधा बाई ने न तो जीत का उत्सव मनाया और न ही फटाखे फोड़े। समर्थकों की असमय मौत से व्यथित पार्षद ने अपना पूरा ध्यान शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े रहने में लगाया।
घटना के बाद से ही कलमीडुग्गू वार्ड में शोक का माहौल है, जहां हर कोई मृतकों को अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहा है।