नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: 18 की मौत, 25 घायल, राष्ट्रपति ने जताया शोक, रेलवे ने गठित की जांच समिति

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ, जहां प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों की देरी और रद्द होने के कारण भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
कैसे हुआ हादसा?
शाम चार बजे से ही स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। रात करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान दो ट्रेनों के अचानक रद्द होने की घोषणा हुई, जिससे घबराहट में भगदड़ मच गई। हादसे के बाद 14 घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई यात्रियों को बेहोशी की हालत में लाया गया।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भगदड़ प्लेटफॉर्म्स पर नहीं, बल्कि उतरने वाली सीढ़ियों पर शुरू हुई। उन्होंने कहा, “हम छपरा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए थे। अचानक भीड़ सीढ़ियों की ओर बढ़ने लगी, जिससे कई लोग गिर गए और उनके ऊपर अन्य यात्री चढ़ते चले गए।” प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट पहुंचे थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक प्रकट किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
रेलवे ने गठित की जांच समिति
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे ने एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया है, जो घटना के कारणों की विस्तृत जांच करेगी और लापरवाही की पहचान कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की सिफारिश करेगी।
बेहतर इंतजामों की मांग
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हादसे पर दुख जताते हुए स्टेशन पर अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। खेड़ा ने कहा, “कुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना घटी है।”
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा जल्द की जा सकती है।