नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : 3 बच्चों समेत 15 की मौत , 10 घायल , महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की अफरा-तफरी के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ मच गई, जिसमें 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ने मृतकों की पुष्टि की है और आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या बढ़ सकती है।
हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस को इमरजेंसी कॉल किया गया, जिसके बाद तुरंत 4 दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और भगदड़ की वास्तविक वजहों का पता लगाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

