दुल्हन की चौखट पर दूल्हे ने तोड़ा दम : घोड़ी पर बैठे कांग्रेस नेता को आया हार्ट अटैक

श्योपुर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के श्योपुर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप उर्फ टोनी जाट की शादी से चंद मिनट पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई। घोड़ी चढ़कर जैसे ही दूल्हा दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा और तोरण मारने की तैयारी शुरू हुई, तभी अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा था, तभी अचानक उसकी गर्दन झुक गई और वह अचेत हो गया। जब तक बाराती कुछ समझ पाते, वह दम तोड़ चुका था। मौजूद लोगों ने उसे घोड़ी से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक दूल्हा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश जाट का भतीजा था और एनएसयूआई के श्योपुर जिला अध्यक्ष रह चुका था। उसकी मौत से परिवार और परिचित गहरे सदमे में हैं। शादी की तैयारियों में जुटी दुल्हन बेसुध हो गई जब उसे इस दुखद घटना की खबर मिली।
शनिवार को प्रदीप का अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम झिरनिया सुसबाडा में किया गया। बताया जाता है कि वह एक मिलनसार और व्यावहारिक युवा नेता था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।