फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना हुए PM मोदी , दो दिवसीय यात्रा के दौरान ट्रंप से होगी मुलाकात कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस का दो दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। एआई समिट में भाग लेने और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति मैक्रों ने उन्हें गले लगाकर विदाई दी। अब प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
अमेरिका दौरे का कार्यक्रम
पीएम मोदी 12 से 14 फरवरी तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें व्यापार, रक्षा सहयोग, एआई तकनीक और प्रवासन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री कई प्रमुख बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
ट्रंप और मोदी की यह आठवीं मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की यह आठवीं मुलाकात होगी। दोनों नेताओं की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी, जबकि पिछली मुलाकात फरवरी 2020 में अहमदाबाद में हुई थी। इससे पहले वे ब्यूनस आयर्स, ओसाका, फ्रांस, ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क में भी मिल चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह 8वी मुलाकात है. पीएम मोदी और ट्रंप की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी । वहीं दूसरी मुलाकात 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी । ट्रंप और पीएम मोदी ने जापान के ओसाका में 28 जून 2019 को तीसरी मुलाकात की. इसके बाद 26 अगस्त 2019 को फ्रांस में चौथी, 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में पांचवी मुलाकात हुई । इसके अलावा दोनों नेताओं की छठी मुलाकात 24 सितंबर 2019 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई जबकि सातवीं मुलाकात ट्रंप के भारत दौरे पर 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी ।
अमेरिकी दौरे का रणनीतिक महत्व
पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर सख्त नीति अपनाई जा रही है। हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने 104 भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से डिपोर्ट किया था। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।



