CG निकाय चुनाव 2025: महापौर प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान, मतदाताओं से की अधिक संख्या में वोट डालने की अपील

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही विभिन्न शहरों में महापौर प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों ने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया और जनता से भी अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

बस्तर में भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डेय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैंदू ने भी परिवार संग अपने मताधिकार का उपयोग किया।
अंबिकापुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने अपने निकटस्थ मतदान केंद्र में मतदान किया।
बिलासपुर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया, वहीं भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी ने हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र में परिवार समेत अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा, विधायक अटल श्रीवास्तव और विधायक सुशांत शुक्ला ने भी मतदान किया।
रायपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाठा पोलिंग बूथ में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
कोरबा में भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने मतदान से पहले मां सर्वमंगला मंदिर में पूजा-अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।
राजनांदगांव में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने अपनी पत्नी के साथ दिग्विजय कॉलेज मतदान केंद्र में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव में सफलता की कामना की।
राज्यभर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है, और प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।



