नगर निगम चुनाव : कल वोटिंग कराने मतदान दल रवाना… कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज बना स्ट्रॉन्ग रूम

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी 2025 को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान दलों को आवश्यक सामग्री प्रदान कर उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है।

सभी मतदान दलों को यहीं से निर्वाचन संबंधी आवश्यक सामग्री प्रदान की गई और फिर उन्हें उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। मतदान दलों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे चुनावी प्रक्रिया का संचालन निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से कर सकें।
बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए कुल 70 वार्डों में मतदान होगा, जिसमें 64 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
बिलासपुर: 506162 मतदाता करेंगे फैसला

बिलासपुर नगर निगम सहित जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी मतदान दलों को सामग्री वितरित की गई। नगर निगम क्षेत्र में 70 वार्डों के लिए 509 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 5 लाख 6 हजार 162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महापौर पद के लिए भाजपा से पूजा विधानी और कांग्रेस से प्रमोद नायक के बीच सीधा मुकाबला है।

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। अब सभी की नजरें 11 फरवरी के मतदान पर टिकी हैं, जब बिलासपुर के मतदाता अपने नगर निगम के भविष्य का निर्णय करेंगे।




