पुलिस-नक्सली मुठभेड़: घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी

रायपुर (शिखर दर्शन) // बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इंडियन एयर फोर्स की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
घायल जवानों की स्थिति नाजुक
रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती घायल जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि जवान जग्गू कलमू को छाती और सिर में मल्टीपल फ्रैक्चर हुआ है, जबकि जवान गुलाब शाह के पैर में गोली लगी है। डॉक्टरों के अनुसार, सिर में लगी चोट गोली का घाव है या विस्फोट से हुई चोट, इसका पता एक्स-रे और सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। अगले 24 घंटे इलाज के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम को सर्चिंग ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक हमला कर दिया। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए।
नक्सलियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों के शव बरामद किए, हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा, मौके से एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, 303 बंदूक, बीजीएल लॉन्चर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर में बड़ी संख्या में सक्रिय नक्सली संगठनों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



