दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान जल्द, अमित शाह के आवास पर हुई अहम बैठक

दिल्ली (शिखर दर्शन) // 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन कर रही है। पार्टी ने बिना किसी सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था और प्रचंड बहुमत हासिल किया। अब सरकार गठन और मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करने को लेकर आज (9 फरवरी) को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
अमित शाह के आवास पर बैठक, नड्डा, पांडा और संतोष रहे मौजूद
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष और वरिष्ठ नेता बैजयंत पांडा सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई, साथ ही मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
पीएम मोदी की वापसी के बाद होगा नाम का ऐलान
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। पीएम मोदी 10 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस जा रहे हैं और 14 फरवरी की रात को भारत लौटेंगे। इसके बाद दिल्ली में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
विधायकों से मिलेंगे भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम पार्टी के सभी निर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें जीत की बधाई दी जाएगी और सरकार गठन की प्रक्रिया पर चर्चा होगी।
आतिशी ने दिया इस्तीफा, विधानसभा भंग
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि, वह अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं। उनके इस्तीफे के बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया है।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाएगी।



