दिल्ली के बाद अब बंगाल पर नजर: 2026 में ममता बनर्जी को किसने दी बड़ी चेतावनी ?

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिससे आम आदमी पार्टी (आप) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि “दिल्ली की जीत हमारी है, 2026 में बंगाल की बारी है।”
भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति का अंत: सुवेंदु अधिकारी
दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सुवेंदु अधिकारी ने इसे भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति के अंत की शुरुआत बताया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने जनता को गुमराह किया और अपने कार्यकाल में वादाखिलाफी की, जिसका जवाब दिल्ली की जनता ने ईवीएम में दे दिया।
बंगाल में भी बदलाव की बयार
सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अब पश्चिम बंगाल में भी बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में भाजपा की लहर चली, वैसे ही बंगाल में भी 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है। उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से आग्रह किया कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं, ताकि टीएमसी सरकार की धांधली और पुलिस के दुरुपयोग को रोका जा सके।
टीएमसी सरकार पर गंभीर आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “बंगाल की जनता अब जागरूक हो चुकी है और 2026 के चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन मिलेगा।”
बंगाली मतदाताओं का भाजपा को समर्थन
उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक बंगाली मतदाताओं ने भाजपा को वोट दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि “यह पार्टी चुनाव के दौरान ही भगवान बजरंगबली की भक्ति दिखाती है, जबकि असल में यह केवल दिखावा होता है।”
केजरीवाल सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी, मुफ्त बिजली-पानी जैसी सुविधाएं दी गईं, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने कहा कि “जिस तरह दिल्ली में राष्ट्रविरोधी गतिविधियां बढ़ीं, उसी तरह ममता बनर्जी का शासन भी बंगाल में इस तरह की गतिविधियों को समर्थन देता है।”
बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का दावा
सुवेंदु अधिकारी ने विश्वास जताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में बहुमत हासिल करेगी और राष्ट्रवादी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और टीएमसी सरकार के कुशासन को समाप्त करने के लिए तैयार है।



