बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, कई नक्सली ढेर

बीजापुर (शिखर दर्शन) // देश और प्रदेश से नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लक्ष्य पर कार्य कर रहे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर शुक्रवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक पांच से छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के एक बड़े दल की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों को मार गिराया है, हालांकि मारे गए नक्सलियों की सही संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मुठभेड़ के दौरान इलाके में भारी गोलीबारी हुई, और सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया है।
सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं। इस मुठभेड़ को नक्सल उन्मूलन के प्रयासों में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि राज्य से नक्सलवाद के खात्मे के लिए सुरक्षा बल लगातार सघन अभियान चला रहे हैं, और आने वाले दिनों में इस दिशा में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



