बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस सोहाना सबा गिरफ्तार, डिटेक्टिव ब्रांच ने लिया हिरासत में

ढाका // बांग्लादेश की फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सोहाना सबा को डिटेक्टिव ब्रांच (DB) ने उनके आवास से हिरासत में ले लिया है। उन्हें राजधानी ढाका के मिंटो रोड स्थित डिटेक्टिव ब्रांच कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनके खिलाफ कौन से आरोप दर्ज किए गए हैं।
इससे पहले बांग्लादेश की ही एक और प्रसिद्ध अभिनेत्री मेहर अफरोज शॉन को भी हिरासत में लिया गया था। शॉन को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद उत्तेजित भीड़ ने उनके पैतृक गांव जमालपुर सदर उपजिला स्थित घर में आग भी लगा दी।
दो दिनों में दो बड़ी गिरफ्तारियां, फिल्म जगत में हड़कंप
महज दो दिनों में बांग्लादेश की दो चर्चित अभिनेत्रियों की गिरफ्तारी से फिल्मी जगत में सनसनी मच गई है। पुलिस के मुताबिक, मेहर अफरोज शॉन को ढाका के धनमंडी इलाके से हिरासत में लिया गया था, जबकि अब सोहाना सबा को भी पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
डिटेक्टिव ब्रांच प्रमुख रेजाउल करीम मल्लिक ने पुष्टि की कि मेहर अफरोज शॉन को राज्य विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सोहाना सबा के खिलाफ अभी तक किसी ठोस आरोप का खुलासा नहीं किया गया है।
कौन हैं सोहाना सबा ?

सोहाना सबा बांग्लादेश की फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने “अयना” और “ब्रिहोन्नोला” जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। इन फिल्मों में अपने किरदारों की वजह से वह काफी चर्चा में रही थीं।
बांग्लादेश में इन दो हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि पुलिस की जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं और सोहाना सबा की गिरफ्तारी के पीछे असल वजह क्या है।



