खून से लाल हुई सड़क: महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत, 17 घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करके कर्नाटक लौट रहे थे, तभी एक टैंकर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसा मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां खून से सनी सड़क ने हादसे की भयावहता को बयां किया।
इंदौर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मानपुर थाना क्षेत्र के तहत हुआ, जब एक टैंकर ने ट्रैवलर और बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक महाकाल मंदिर के दर्शन करके कर्नाटक लौट रहे थे।
ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश त्रिवेदी ने बताया कि दुर्घटना में कर्नाटका से महाकाल मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक टेम्पो ट्रैवलर असंतुलित हो गई। ट्रैवलर और दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के परिणामस्वरूप चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इसके अलावा, हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मौके पर दो मोटरसाइकिल सवार भी घायल हुए थे और उनकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।



