सीएम डॉ. मोहन यादव के आज के प्रमुख कार्यक्रम, पेपरलेस होगा विधानसभा बजट सत्र, सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन, अमेरिका विवाद पर कांग्रेस का विरोध

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी में कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आईपीएस मीट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां उमिया के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे।
दोपहर 12:30 बजे सीएम तापी मेगा रिचार्ज योजना, लोहघोघरी, और तलाडोह जल परिवर्तन योजना से संबंधित बैठक करेंगे। इसके बाद 2:30 बजे स्थानांतरण नीति के पालन की समीक्षा करेंगे। शाम 3:45 बजे वे सत्य साईं महिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती महोत्सव एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। अंतिम कार्यक्रम के तहत वे शाम 5:15 बजे राजभवन पहुंचेंगे।
मोती नगर की 110 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
भोपाल के मोती नगर में आज प्रशासन द्वारा 110 दुकानों को तोड़ा जाएगा। देर रात प्रशासन ने इसके लिए अनाउंसमेंट किया था। दुकानदारों को हाईकोर्ट से स्टे नहीं मिला, जिससे कार्रवाई तय हो गई है। हालांकि, वहां के घरों को फिलहाल नहीं तोड़ा जाएगा। प्रशासन ने घरों के लिए दो महीने की मोहलत दी है। गौरतलब है कि 40 साल पहले रेलवे की जमीन पर मोती नगर में अवैध बस्ती बसी थी।
पेपरलेस होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र पूरी तरह पेपरलेस होगा। हर विधायक की टेबल पर टैबलेट उपलब्ध रहेगा और सभी दस्तावेज डिजिटल माध्यम से देखे जा सकेंगे। सदन में प्रत्येक सीट पर डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे विधायकों को प्रश्नकाल सहित अन्य सत्रों की जानकारी सिंगल क्लिक पर मिलेगी। इस ई-विधान परियोजना को राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) की देखरेख में लागू किया जा रहा है।
सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन आज
आज भोपाल सहित सभी जिलों में सरकारी कर्मचारी अपनी 51 मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। राजधानी में सतपुड़ा भवन के बाहर कर्मचारियों का जमावड़ा लगेगा। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान, पदोन्नति पर लगी रोक हटाना, वाहन एवं गृह भत्ता बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं।
एमपी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश कांग्रेस आज अमेरिका में भारतीयों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। दोपहर 2 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध जताएंगे। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।



