महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की संख्या सरकार के अनुमान के करीब, जानें अब तक कितने करोड़ ने लगाया संगम में स्नान

महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब: 63.12 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। बुधवार शाम 4 बजे तक 63.12 लाख श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके थे। अब तक कुंभ मेले में स्नान करने वालों की कुल संख्या 40 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इस बार मेले में श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या 45 करोड़ तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
144 साल बाद बन रहा है विशेष संयोग
हर 12 साल में लगने वाले कुंभ मेले में इस बार एक विशेष संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को महाकुंभ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें पहले के किसी भी कुंभ से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सही गणना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईटेक तकनीक का सहारा लिया है। इस बार AI बेस्ड कैमरों की मदद से भीड़ की निगरानी और गिनती की जा रही है।

कल्पवासियों का बड़ा जत्था
महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। संगम तट पर बसे टेंटों में श्रद्धालु पूरे महीने साधना, तपस्या और धार्मिक अनुष्ठानों में लीन हैं।
कौन-कौन कर चुका है संगम स्नान?
महाकुंभ के पावन स्नान का हिस्सा बनने के लिए कई विशिष्ट हस्तियां भी संगम तट पर पहुंच रही हैं। अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद रवि किशन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कवि कुमार विश्वास, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान कर इस पावन अवसर को और दिव्यता प्रदान की। महाकुंभ का यह आयोजन अध्यात्म, श्रद्धा और भव्यता का अनुपम संगम बना हुआ है।



