पीएम मोदी आज संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, नेत्र कुंभ में होंगे शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे, जहां वे संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और नेत्र कुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
संगम में स्नान और पूजा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे अरैल घाट के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:45 बजे उनके वहां पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद वे नाव के जरिए संगम नोज जाएंगे और सुबह 11 बजे संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। गंगा स्नान और पूजन के बाद वे सेक्टर 6 में बने स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे।
नेत्र कुंभ में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात
संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री नेत्र कुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो उनके दौरे का मुख्य आकर्षण है। इस दौरान वे साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं और कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। यदि किसी प्रकार की कमी नजर आती है तो तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे। दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
महाकुंभ में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान करने का अनुमान है। हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद विशेष संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इसे देखते हुए यूपी सरकार ने हाईटेक तकनीकों का सहारा लिया है और AI बेस्ड कैमरों की मदद से श्रद्धालुओं की गिनती की जा रही है।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, साथ ही कुंभ मेले की ऐतिहासिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिलने की संभावना है।