इनकम टैक्स का बड़ा छापा: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में कारोबारी ठिकानों पर जांच

रायपुर (शिखर दर्शन) // इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर सहित विभिन्न ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम ने सुबह से ही रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर छानबीन शुरू कर दी है, जहां दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। बड़ी संख्या में अधिकारी इस छापे के दौरान जांच कार्य में जुटे हैं।
सूत्रों के अनुसार, आईटी टीम ने रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घरों और ऑफिसों में दबिश दी है। विभाग की ओर से यह जांच बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनजर की जा रही है। मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।
इन छापों के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और अब इस मामले की और विस्तृत जांच की जा रही है।



