महाकुंभ ब्रेकिंग: संगम नोज पर भगदड़ के कारण मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द, सभी 13 अखाड़ों ने लिया अहम फैसला

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ मेला से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। संगम नोज पर भगदड़ मचने के कारण आज के अमृत स्नान (शाही स्नान) को रद्द कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद सभी 13 अखाड़ों ने भी अपनी उपस्थिति को रद्द करने का फैसला लिया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि भारी भीड़ और भगदड़ की घटनाओं के बाद प्रशासन के अनुरोध पर यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना से बचाव करना है।
महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी ने भी इस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “हम लोग सबसे पहले स्नान करते हैं, लेकिन इस हादसे के बाद हमने अमृत स्नान को न करने का निर्णय लिया है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”
बताया जा रहा है कि रात 1 बजे संगम नोज के पास अफवाहों के चलते भगदड़ मच गई, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया और क्षेत्र को सील कर दिया।
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी अकांक्षा राणा का बयान आया है। उन्होंने कहा, “संगम नोज पर बैरियर टूटने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हालाँकि, किसी भी घायल की स्थिति गंभीर नहीं है।



