प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़: 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, अमृत स्नान रद्द

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ में मंगलवार तड़के संगम नोज पर मची भगदड़ में 15 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद कुंभ प्रशासन ने सभी 13 अखाड़ों के आज होने वाले मौनी अमावस्या के शाही स्नान (अमृत स्नान) को रद्द कर दिया है।
अफवाह से मची भगदड़, बैरियर टूटने से बिगड़े हालात
सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 1 बजे संगम नोज के पास अचानक अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि किसी अफवाह के चलते श्रद्धालु घबराकर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसी दौरान संगम क्षेत्र में लगा एक बैरियर टूट गया, जिससे भीड़ अनियंत्रित हो गई और कई लोग जमीन पर गिर पड़े।
घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है और पूरे संगम नोज क्षेत्र को सील कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने स्नान क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।
अखाड़ों ने जताया दुख, अमृत स्नान किया रद्द
महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “हमारा अखाड़ा सबसे पहले स्नान करता है, लेकिन श्रद्धालुओं की मौत के कारण सभी साधु-संतों ने अमृत स्नान न करने का निर्णय लिया है। यह हमारे लिए भी अत्यंत दुखद घड़ी है।”
प्रशासन का बयान
कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी अकांक्षा राणा ने कहा, “बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनी थी। कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं है। सभी का इलाज कराया जा रहा है।”
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में भगदड़ जैसी घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हादसे की जांच में जुट गई हैं, वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।



