वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के भौतिक सत्यापन को लेकर सियासत गरमाई, कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के भौतिक सत्यापन को लेकर राज्य सरकार के हालिया आदेश के बाद सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया है कि यह कदम केवल राजनीतिक उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों की जांच जरूरी है, लेकिन 5 से 7 दिन में इस कार्य को पूरा करना अन्यायपूर्ण होगा।
आरिफ मसूद ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को पत्र लिखकर भौतिक सत्यापन की अवधि बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रदेश की अधिकांश वक्फ संपत्तियों पर कब्जा किया गया है, ऐसे में इतनी कम समयावधि में सत्यापन संभव नहीं है।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन जिला कलेक्टरों के नेतृत्व में 15 बिंदुओं पर किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस संदर्भ में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इस कदम को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और वक्फ संपत्तियों के सही सत्यापन के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही है।



