उत्तरप्रदेश

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, 15 करोड़ से ज्यादा ने संगम में किया पवित्र स्नान, मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

प्रयागराज (शिखर दर्शन)// महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो चुका है और इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें ठहरने, खाने और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम शामिल हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार क्यूआर कोड जारी किए गए हैं, जिनसे मेला संबंधित सभी जानकारियां सीधे मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो रही हैं।

15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

अब तक महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जो इस मेले का अब तक का रिकॉर्ड है। पहले दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभ स्नान किया था, जबकि मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ लोग संगम में स्नान करने पहुंचे थे। 26 जनवरी को भी भारी भीड़ देखने को मिली और डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। मौनी अमावस्या के अवसर पर शाही स्नान के लिए अनुमानित संख्या 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं की है।

आज सुबह तक 55 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

आज सुबह तक 55 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। 8 बजे तक 55.07 लाख लोग पवित्र स्नान कर चुके थे, जबकि 10 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं। इस दौरान कई प्रमुख नेता और मंत्री भी संगम में स्नान करने पहुंचे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।

महाकुंभ का ऐतिहासिक महत्व

महाकुंभ मेला एक प्राचीन धार्मिक आयोजन है, जिसकी पौराणिक मान्यता समुद्र मंथन से जुड़ी हुई है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन में अमृत कलश के लिए देवताओं और असुरों के बीच घमासान युद्ध हुआ था। इस युद्ध में अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी पर चार स्थानों – प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार और नासिक में गिरी थीं। इन्हीं स्थानों पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है। महाकुंभ मेला तब आयोजित होता है जब गुरु वृषभ राशि और सूर्य मकर राशि में होते हैं, और यही समय प्रयागराज में इस मेले का आयोजन होता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button