महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो से भीषण टक्कर, तीन की मौत

रायबरेली (शिखर दर्शन) // उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
घायलों की हालत गंभीर
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के परिवार को घटना के बारे में सूचित किया गया है।
महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु
हादसे के वक्त बोलेरो में सवार लोग प्रयागराज में कुम्भ स्नान करके लखनऊ वापस लौट रहे थे। यह दुर्घटना भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास पर स्थित कान्हा होटल के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।



