रायपुर से जबलपुर तक वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत, यात्रियों के लिए राहत की खबर

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे जल्द ही रायपुर से जबलपुर तक वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। यह ट्रेन रायपुर से गोंदिया होते हुए जबलपुर तक जाएगी, जो करीब 410 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
नए रूट पर शुरू होगी ट्रेन
हाल ही में जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है। यदि रेलवे से मंजूरी मिलती है, तो यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर के बीच महज सात घंटे में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय से इस रूट पर ट्रेन चलाने का शेड्यूल मांगा था, और पमरे मुख्यालय ने जल्द ही जबलपुर से ट्रेन के संचालन का शेड्यूल भेज दिया है।
यात्रियों को मिलेगा लाभ
फिलहाल इस रूट पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं होने के कारण, लोग अमरकंटक एक्सप्रेस का सहारा लेते हैं, जो कटनी होते हुए जाती है। वंदेभारत ट्रेन के संचालन से रायपुर-जबलपुर के अलावा डोंगरगढ़, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, और घंसौर जैसे क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे।
ट्रेन का समय और संचालन
सूत्रों के अनुसार, रायपुर से जबलपुर के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी। यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर होते हुए रात 8.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 5 बजे जबलपुर से वापसी होगी, और ट्रेन रायपुर वापस 11.55 बजे पहुंचेगी।
इस नई ट्रेन सेवा से यात्रियों को न केवल यात्रा के समय में कमी आएगी, बल्कि अधिक आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा।



