महाकुंभ 2025: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, बोले- “यह अनुभव आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसा”

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को महाकुंभ के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम को बधाई देते हुए कहा कि महाकुंभ के इस आयोजन में सभी इंतजाम बेहतरीन हैं। रिजिजू ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव की दिव्यता और भव्यता की सराहना की, और इसे भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यहां आना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसा अनुभव है। मां गंगा की अविरल धारा देश की पवित्र भावना का प्रतीक है।” महाकुंभ में अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है, और 26 जनवरी को 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
इस बीच, महाकुंभ में कल्पवास कर रहे 10 लाख से ज्यादा लोग और कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों जैसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में डुबकी लगाई।



