“सीएम डॉ. मोहन यादव का जापान दौरा: टोक्यो में ‘जय महाकाल’ के नारों के बीच बच्ची ने तिलक लगाकर किया स्वागत, भेंट में दी गई तलवार”

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जापान दौरा आज से शुरू हो गया। जैसे ही सीएम टोक्यो पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विशेष रूप से बच्चों में उनका काफी क्रेज देखा गया।

स्वागत समारोह में एक बच्ची ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया, साथ ही पारंपरिक साफा पहनाया और उन्हें एक तलवार भेंट की। इस मौके पर ‘जय श्री राम’, ‘जय महाकाल’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी गूंजे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे टोक्यो सहित विभिन्न शहरों का दौरा करेंगे और उद्योगपतियों से एक-एक मुलाकात करके उन्हें फरवरी में भोपाल में आयोजित होने वाले Global Investors Summit के लिए आमंत्रित करेंगे।
दौरे के पहले दिन सीएम ने भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज से मुलाकात की और फिर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद, उन्होंने भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप मध्यप्रदेश में भाग लिया, जहां निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा की।

सीएम का यह दौरा जापान में निवेश को बढ़ावा देने और भारत-जापान रिश्तों को और मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। 30 जनवरी को सीएम कोबे और ओसाका का दौरा करेंगे, जहां वे प्रमुख कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। 31 जनवरी को क्योटो में सांस्कृतिक और औद्योगिक स्थलों की यात्रा करेंगे, और 1 फरवरी को स्वदेश लौटेंगे।
यह दौरा मध्यप्रदेश के विकास और जापान के साथ आर्थिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने का एक बड़ा अवसर साबित होगा।



