Blog

तहसील परिसर में अधिवक्ता ने की आत्महत्या की कोशिश

बिलासपुर// तहसील कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक अधिवक्ता परिसर में ही मौजूद बाबुल के पेड़ पर फांसी लगाने चढ़ गया, जैसे तैसे लोगो ने उसे बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी तब मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी दरअसल अधिवक्ता का आरोप है की उसने अपने मुवक्किल की पर्ची बनाने खमतराई पटवारी सुजीत देहरी को दी थी परंतु साल भर के ऊपर हो गया पटवारी ने अब तक पर्ची नही बनाई और अधिवक्ता को सिर्फ टालता रहा जबकि अधिवक्ता का कहना है की इस काम के लिए पटवारी ने उससे रिश्वत स्वरूप आठ हजार रुपए भी ले चुका है इधर वकील के मुवक्किल के द्वारा बार बार पर्ची की मांग वकील से की जा रही थी ऐसे में समय से काम नहीं होने और जरूरत से ज्यादा विलंब होने की वजह से अधिवक्ता संतोष यादव के अपने “अधिवक्ता व्यवसाय पर गलत असर पड़ रहा था” जिससे त्रस्त होकर उसने तहसील कार्यालय में ही यह आत्मघाती कदम उठाया , इस संबंध में तहसीलदार का कहना है की प्रक्रिया के तहत पर्ची बनाई जाती है इस संबंध में उन्हें कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुवा है मामले को शांत करते हुए तहसीलदार ने पटवारी को तत्काल पर्ची बनाने का आदेश दिया !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!