Blog
मां डिंडनेश्वरी के दरबार में प्रज्वलित होंगे पांच हजार मनोकामना ज्योतिकलश, मल्हार के मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी…. होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन !!
बिलासपुर// मल्हार //मस्तूरी अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार में विश्वप्रसिद्ध मां डिंडनेश्वरी देवी का मंदिर स्थित है, यहां आने वाली शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरो पर है, इस बार मंदिर में करीब पांच हजार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जायेंगे, मंदिर के पुजारी ने बताया की वर्ष 1991 से अब तक माता जी की दुर्लभ प्रतिमा की पूजा एक लोहे के घेरे के अंदर की जाती थी परंतु इस बार बिलासपुर तहसीलदार की पहल से उक्त घेरे को हटा दिया जाएगा और भक्त मां के दर्शन पहले से और बेहतर ढंग से कर पाएंगे, नवरात्रि के उपलक्ष्य में इस बार विभिन्न धार्मिक आयोजनों की रूप रेखा भी मंदिर समिति ने तैयार कर रखी है जिसके अंतर्गत देवी भागवत,दुर्गा सप्तशती, जस गीत , भजन इत्यादि के अलावा विशाल भंडारा के साथ नव कन्या पूजन की तैयारी कर ली गई है !



