रायपुर संभाग
गणतंत्र दिवस पर राज्यभर में ध्वजारोहण के लिए प्रमुख नेताओं का चयन, जानिए कौन कहां फहराएंगे तिरंगा

रायपुर (शिखर दर्शन) // गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों का चयन कर लिया गया है। इस संबंध में आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।
मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय इस वर्ष सरगुजा जिले में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा में तिरंगा फहराएंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव रायगढ़ में तथा डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण के लिए उपस्थित रहेंगे।
यह आदेश इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस के समारोह को ऐतिहासिक बनाने और उत्सव को समर्पित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
जानिए कौन कहां करेंगे झंडा वंदन




