पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 15 माओवादी ढेर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “नक्सलवाद को एक और करारा झटका लगा है। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।”
इस संयुक्त अभियान में ओडिशा पुलिस की एसओजी, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर 14 नक्सलियों को मार गिराया है। अमित शाह ने यह भी कहा कि “नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।”

मुठभेड़ की जानकारी 19 जनवरी की रात मिली थी, जब ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से महज 5 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी। सुरक्षा बलों ने इसके बाद एसओजी (ओडिशा पुलिस), छत्तीसगढ़ पुलिस के ई-30 बल और सीआरपीएफ के संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान को शुरू किया। इस दौरान, मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया और वहां मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के दौरान 1 एसएलआर सहित भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आईईडी भी बरामद किए हैं। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ की गई है।