प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, भेजा विशेष संदेश: ‘मेरे प्रिय मित्र ट्रंप…’

प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, साथ काम करने की जताई उम्मीद
नई दिल्ली (शिखर दर्शन)// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मित्र ट्रंप को एक्स पर बधाई संदेश भेजते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए फिर से साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ट्रंप के कार्यकाल की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

मोदी ने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक इनागुरेशन डे पर आपको बधाई। मैं हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। आपको आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”
हालांकि, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल नहीं हुए। भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। जयशंकर की सीट टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पास थी, जबकि चीन के विदेश मंत्री को दूसरी पंक्ति में स्थान मिला था। यह घटना भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति को दर्शाती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी ट्रंप को बधाई दी और अमेरिका-यूके संबंधों की मजबूती की उम्मीद जताई।

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण
20 जनवरी को, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम दौर अब शुरू हो रहा है। ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की नीति को प्रमुखता दी और देश की संप्रभुता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।