सीएम डॉ. मोहन का आज चित्रकूट और रीवा दौरा, भोपाल में स्थानीय अवकाश, झाबुआ ने हासिल की स्मार्ट मीटर जिले की उपलब्धि
भोपाल (शिखर दर्शन)
सीएम डॉ. मोहन यादव आज मकर संक्रांति पर चित्रकूट जाएंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मकर संक्रांति के अवसर पर आज चित्रकूट पहुंचेंगे। वे शाम 4 बजे रीवा एयरपोर्ट से चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से शाम 6 बजे भोपाल लौटने का कार्यक्रम है।
चित्रकूट, जो प्रभु श्रीराम की तपोभूमि के रूप में प्रसिद्ध है, में 80 एकड़ में रामायण एक्सपीरियंस पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। इस पार्क में 151 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा के साथ माता सीता और लक्ष्मण जी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस दौरे के दौरान इन तैयारियों की समीक्षा की संभावना है।
भोपाल में आज मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश
मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल स्थित शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार मकर संक्रांति (14 जनवरी, मंगलवार), रंगपंचमी (19 मार्च, बुधवार), और गणेश चतुर्थी (27 अगस्त, बुधवार) को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा, भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (3 दिसंबर, बुधवार) केवल भोपाल के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
झाबुआ बना प्रदेश का दूसरा शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला जिला
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर परियोजना के तहत झाबुआ जिला मुख्यालय को सोमवार को शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला जिला घोषित कर दिया है। यह उपलब्धि झाबुआ को प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला बनाती है।
इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी। स्मार्ट मीटर परियोजना के तहत बिजली आपूर्ति में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।