सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर: पत्रकार के माता-पिता और भाई की निर्मम हत्या से दहशत में इलाका

सूरजपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर इलाके में जमीन विवाद के चलते हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस खूनी संघर्ष में पत्रकार के माता-पिता और भाई की निर्ममता से हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।
संयुक्त जमीन को लेकर बढ़ा विवाद
जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को पत्रकार उमेश टोप्पो अपने परिवार के साथ इस जमीन पर खेती करने पहुंचे। उनके साथ उनके पिता माघे टोप्पो (57 वर्ष), मां बसंती टोप्पो (55 वर्ष), और भाई नरेश टोप्पो (30 वर्ष) मौजूद थे।

रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला
दोपहर करीब 1 बजे, माघे टोप्पो के रिश्तेदार भाई के परिवार के 6-7 लोग विवादित जमीन पर पहुंचे। बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दूसरी ओर से कुल्हाड़ी और लाठियों से माघे टोप्पो के परिवार पर हमला कर दिया गया। हमले में बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी भी जान चली गई।

पत्रकार ने भागकर बचाई जान
घटना के दौरान, उमेश टोप्पो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हत्याकांड के पीछे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है, और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं।
इस हत्याकांड ने एक बार फिर जमीन विवाद से जुड़े हिंसा के बढ़ते मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।