आसमान से मिला महाकुंभ का संदेश: बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से अनामिका शर्मा ने लगाई छलांग, ध्वज में लिखे महाकुंभ के प्रतीक

3 जनवरी से शुरू होने जा रहे ऐतिहासिक महाकुंभ का उत्साह अब विदेशों तक फैल चुका है। सात समुंदर पार बैंकॉक के आसमान में भी कुंभ का संदेश गूंज उठेगा। इस संदेश को लेकर स्काई डाइवर अनामिका शर्मा ने एक खास प्रयास किया है। उन्होंने 8 जनवरी को बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर कुंभ का ध्वज फहराया, जो दुनियाभर के लोगों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दे रहा है।
प्रयागराज की रहने वाली अनामिका शर्मा, जो देश की सबसे कम उम्र की स्काई डाइवर हैं, ने प्लेन से कूदते हुए हवा में ‘दिव्य कुंभ’ और ‘भव्य कुंभ’ लिखे हुए ध्वज को लहराया। उनके इस साहसिक कार्य ने महाकुंभ के महत्व को और भी ऊंचा किया है, साथ ही दुनिया भर में भारत की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई पहचान दिलाई है।

सूचना विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अनामिका ने इस अद्वितीय योगदान के बारे में कहा, “हमारी परंपरा रही है कि जब भी विश्व कल्याण के लिए कोई आयोजन होता है, तब भारत के सभी प्राणी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह प्रेरणा उनके पिता, पूर्व वायु सेना कर्मी अजय कुमार शर्मा से मिली थी। अनामिका ने मात्र 10 साल की उम्र में अपनी पहली स्काई डाइविंग की छलांग लगाई थी।
इसके पहले, अनामिका ने राम मंदिर के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी ऐसी ही ऊंचाई से छलांग लगाई थी और आसमान में राम नाम का ध्वज लहराया था। 24 वर्षीय अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम आयु की सी-लाइसेंस प्राप्त महिला स्काई डाइवर हैं और उन्होंने अपनी साहसिकता और देशभक्ति से सभी को प्रेरित किया है।