EOW की बड़ी कार्रवाई: शिक्षा विभाग का बाबू 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जांच जारी

दतिया (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की सक्रियता के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला दतिया जिले का है, जहां शिक्षा विभाग के एक बाबू (क्लर्क) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
शिक्षक से रिश्वत लेकर बहाली का सौदा
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के बाबू बृजभूषण खरे ने शिक्षक राकेश शिवहरे को बहाल करवाने और वेतन निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ। शिकायत के बाद EOW ने शुक्रवार को फरियादी को रिश्वत की रकम लेकर बाबू के पास भेजा। जैसे ही बाबू ने पैसे लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
कलेक्ट्रेट में कार्रवाई के दौरान हड़कंप
रिश्वतखोरी के इस मामले के सामने आने से न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में हड़कंप मच गया। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने दतिया निर्वाचन कार्यालय में बंद कमरे में जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
यह घटना सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें उजागर करती है। अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की आदत पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।