सीएम साय की सख्त चेतावनी: गौ माता की तस्करी करने वाले या तो सुधरें, या छोड़ दें छत्तीसगढ़

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में गौमाता की तस्करी और गौमांस की बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें।”
मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “यह न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। गौमाता की तस्करी और गौमांस की बिक्री करने वालों पर सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।”
मोमिनपारा में गौकशी का बड़ा मामला
राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में बीती रात पुलिस ने गौकशी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान एक घर से भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि दो गायों की हत्या कर मांस को बेचने की तैयारी की जा रही थी।
मौके से 226.6 किलो गौमांस जब्त किया गया और इस कृत्य में शामिल कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री की सख्त कार्रवाई का संदेश
मुख्यमंत्री साय ने अपनी पोस्ट में दोहराया कि प्रदेश में गौमाता की तस्करी और गौमांस की बिक्री जैसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि गौमाता को लेकर छत्तीसगढ़ में धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का विशेष महत्व है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के कड़े रुख ने जनता को विश्वास दिलाया है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ सरकार पूरी सख्ती से कार्यवाही करेगी।